मजेदार जोक्स: क्या तुम जानती हों दुनिया में

पिंटू- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं…,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिता (पिंटू से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते।
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।
पिंटू- बस, पिताजी। मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक गांव का लड़का जो दिल्ली नौकरी करने गया,
अपने गांव वापस आया और अपने दोस्तों से बोला:
पता है जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी में होती है,
उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां गांव में तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक होता है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी बीमारी की वजह से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *