मजेदार जोक्स: पता है मेरी कोई गर्लफ्रेन्ड

पता है मेरी कोई गर्लफ्रेन्ड क्यु नही है क्युकि मै 2G की तरह धीरे धीरे प्यार का इज्जहार करता हुँ और कम्बखत ये लड़कीया 3G कि speed में question करती है और 4G कि speed में बोल जाती है I have a boyfriend साला हर बार दिल तोड़ जाती है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बन्दा स्कूटर पर, स्कूटर 80 पर
बन्दा बुलेट पर, बुलेट 100 पर
बन्दा alto पर, alto 110 पर
बन्दा जीप पर, जीप 120 पर
बाद मे ?…. बाद मे क्या ?
बन्दा ambulance पर, ambulance 130 पर
पर रहेगा बन्दा स्पीड में ही.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार रिंकू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा,” इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?”
घड़ीवालाः जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना।
अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना माँगा तो रिंकू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए।:o
घड़ीवाला: यह क्या किया तुमने?
रिंकू: कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी, तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: भगवान ने एक बुढे से पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *