अगर चेहरे पर पिंपल्स निकल जाए तो खूबसूरती में दाग लग जाता है लेकिन कुछ ऐसे पिंपल्स होते हैं जो हमें दिखाई नहीं देते स्किन के नीचे होते हैं और यह स्किन की सरफेस के नीचे लंबे समय तक बने रह सकते हैं. इसके कारण आप दर्द और सूजन का अनुभव कर सकते हैं, हालांकि इन पिंपल्स को दूर से नोटिस नहीं किया जा सकता लेकिन स्किन के सरफेस पर आप खुद महसूस कर सकते हैं.
अन्य मुहासे की तरह इस पिंपल के हेड नहीं होते, यह दूर से नहीं दिखता लेकिन हाथ से छूने के बाद पता चलता है.इसे हम ब्लाइंड पिंपल के नाम से जानते हैं, त्वचा पर यह हो जाए तो स्किन धीरे-धीरे डैमेज होने लगती है जो खूबसूरती को खराब कर सकते हैं, यह जल्दी ठीक भी नहीं होता है.
ब्लाइंड पिंपल के कारण क्या है
बैक्टीरिया और डेड स्किन
मेडिकल हिस्ट्री
फैमिली हिस्ट्री
कोई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का साइड इफेक्ट एयर पोलूशन या ह्यूमिडिटी
तेज एक्सफोलिएशन
ब्लाइंड पिंपल में ऐसे मिलेगा आराम
ब्लाइंड पिंपल हो जाए तो इससे दबाएं या फोड़ने की कोशिश नहीं करें, इससे स्किन पर दाग के निशान हो सकते हैं, लेकिन पिंपल ठीक नहीं होंगे, ऐसा करने से पिंपल और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं.
इस तरह के पिंपल को ठीक करने के लिए गर्म पानी से सिकाई करना जरूरी है, इस्तेमाल के लिए कॉटन का कपड़ा ले और गर्म पानी में डालकर निचोड़ लें.फिर जितने सहने की शक्ति है उतना गरम कपड़ा लगाएं और प्रभावित जगह पर सेके. सिकाई के बाद यह जरूर सुनिश्चित करें कि आप इस भाग को बिल्कुल साफ रखें.
टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल के कारण होने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं. यह माइल्ड से मॉडरेट पिंपल को ठीक करने में फायदेमंद है, इसका प्रयोग आप किसी फेशियल ऑयल में मिलाकर कर सकते हैं चाहे तो दिन में 2 बार इस ऑयल का प्रयोग करें.
गर्मी के दिन में यह समस्या हो गई है और इसमें जलन महसूस हो रही है तो तुरंत निजात पाने के लिए आप इस पर बर्फ लगा सकती हैं इससे झटपट आराम मिल सकता है.
ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए स्टीम ले सकती हैं,इससे स्किन के पोर्स खुलते हैं और गंदगी बाहर आती है. ध्यान रहे कि पिंपल में हाथ नहीं लगाए.
पिंपल्स अंदर के डिटॉक्सिंस के अलावा बाहर के पॉल्यूशन की वजह से ज्यादा होते हैं, इसलिए चेहरा हमेशा क्लीन रखें दिन में तीन से चार बार चेहरा पानी से धोएं.
यह भी पढे –