आकर्षक दिखना हम सभी को अच्छा लगता है हम सभी को ख्वाइश रहती है को हम। अच्छे और सुंदर दिखे इसके लिए हम हर अथक प्रयास करते है अब चाहे वो सही हो या गलत आज मार्केट में बालों को कलर करने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स है लेकिन लंबे समय से इस्तेमाल की जाने वाली मेहंदी को हम नही भूल सकते है, आज भी हम में से ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल करते है। इसकी खास बात ये है की है कि मेंहदी बालों को रंग तो देती ही है, साथ ही कई हेयर की समस्या भी इससे दूर की जा सकती हैं बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की बात करें तो ये नुकसानदायक होते हैं। इनमें इस्तेमाल होने वाले केमिकल हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते है। इसकी जगह मेहंदी का इस्तेमाल हमरे लिए बेहतर होगा। लेकिन कभी कभी हम हीना में भी कुछ नई चीज़ें मिलकर इसे फायदे का लाभ नहीं उठा पाते है,
मेंहदी के साथ दही न मिलाएं
किया बार ऐसा देखा गया है की मेहंदी को लगाते समय इसमें कुछ मिलाया जाए, तो इससे हमलों और भी लाभ मिल सकते है। मेहंदी को भिगोते समय बहुत लोग दही को भी मिला देते हैं, मेहंदी में पाए जाने वाले प्रोटीन से मिलकर एक तरह का बॉन्ड बना लेता है और इसके वजह से बालों को प्रोटीन नहीं मिल पाता है।
मेंहदी और नींबू का रस एक साथ मिलने से
कुछ लोग जब मेंहदी का घोल तैयार करते समय नीबू का रस मिलाते हैं, नींबू का रस की प्रकृति एसिडिक होता है और जिससे आपके बालों को बहुत रूखाpan महसूस हो सकता है। इसमें केवल पानी का ही इस्तेमाल करें।
कम समय के लिए मेंहदी को भिगो कर रखना
मेहंदी का उपयोग करते समय इसे रूम टेमप्रेचर पर कम से कम 8 घंटे तक भिगोकर रखना चाहिए। अगर मेहंदी को भिगोने के तुरंत बाद इस्तेमाल करते है तो अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे।
मेंहदी और पानी को घोलने में गलती
ज्यादातर लोग मेहंदी और नॉर्मल पानी का घोल तैयार कर लगा लेते है।इसके इस्तेमाल किया जाए, तो भी बालों में मेहंदी का रंग अच्छे से चढ़ नहीं पाता। अगर आप कॉफी का पानी मेहंदी में इस्तेमाल करते हैं तो इससे बेहतर कलर बालों में लंबे समय तक के लिए चढ़ेगा।
यह भी पढ़ें:
त्वचा की देखभाल के टिप्स, जिससे गर्मियों में भी आपका चेहरा चमकता रहे