द्रमुक, सहयोगियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में किया विरोध प्रदर्शन

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रविड़) और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने काली कमीज पहनकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार के खिलाफ बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट विरोध प्रदर्शन किया।

द्रमुक के वरिष्ठ नेता टी आर बालू के नेतृत्व में सांसदों ने तमिलनाडु को अपेक्षित धन आवंटित नहीं करने और केंद्र के अंतरिम बजट में इसकी अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की निंदा करते हुए नारे लगाए।

द्रमुक नेता कनिमोई भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। इस दौरान सांसदों ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) और जीएसटी को खत्म करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।

– एजेंसी