टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म 14 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद दिव्यांका ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर टीवी इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है.
हालांकि एक्ट्रेस के लिए ये सब इतना आसान नहीं था. एक बार दिव्यांका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकियां भी मिल थीं. यहां तक कि उनकी लव लाइफ भी काफी टेंशन भरी रही थी.
न्यूकमर्स का फायदा उठाना चाहते हैं लोग
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा था कि एक एक्टर के ‘पहले ब्रेक’ के दौरान लोग कई तरह से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. दिव्यांका ने बताया था, “आप एक शो खत्म करते हैं, और फिर आपका संघर्ष फिर से शुरू होता है. एक समय था जब पैसे नहीं थे. मुझे अपने बिल, ईएमआई का भुगतान करना था. बहुत दबाव था. फिर एक ऑफर आता है, ‘तुम्हें इस डायरेक्टर के साथ रहना है और तुम्हें एक बड़ा ब्रेक मिलेगा.’ लेकिन मुझे ही क्यों? मुझे बताया गया कि ‘तुम सच में इंटेलिजेंट हो, ये, वो.’ बस उसी के द्वारा बनाया जा सकता है और हर कोई कर रहा है.
करियर बर्बाद करने की धमकी भी मिली
दिव्यांका ने कहा था, “यह #MeToo मूवमेंट से पहले की बात है. जो लोग इस तरह के ऑफर देते हैं, वे आपको इस तरह मनाएंगे कि इंडस्ट्री में हर कोई ऐसा कर रहा है. इस तरह वे आपको फुसलाते हैं कि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप पीछे रह जाएंगे. आपके करियर में कुछ नहीं हो सकता. वास्तव में, वे कभी-कभी इस लेवल पर चले जाते है कि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हम आपका करियर बर्बाद कर देंगे लेकिन मुझे बहुत मजा आया क्योंकि मुझे पता था कि यह सब बकवास है. मैंने शुरुआत में देखा था, मुझे अपने टैलेंट के बेस पर पहली जॉब मिली थी. इसलिए अगर मुझे मेरी पहली नौकरी मेरे टैलेंट से बेस पर मिली है, तो अगली भी वही होगी.”
लव लाइफ रही खराब
दिव्यांका त्रिपाठी की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए. उनकी लव लाइफ भी काफी टेंशन भरी रही. एक फेमस मीडिया आउटलेट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि विवेक दहिया से शादी करने से पहले वह तीन बार प्यार में पड़ी. सीरियल ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ के को- एक्टर शरद मल्होत्रा उनमें से एक थे.
दिव्यांका वर्क फ्रंट
बता दें कि दिव्यांका को ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ (2006) में विद्या प्रताप सिंह के रोल से फेम मिला था. इसके बाद उन्होंने पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ में डॉ इशिता अय्यर भल्ला की भूमिका निभाई. 2017 में, उन्होंने डांस रियलिटी ‘शो नच बलिए 8’ में भाग लिया और विनर बनीं. पिछले साल, एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी 11 में पार्टिसिपेट किया था और रनर-अप रही थीं.
यह भी पढे –
त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखना है तो गेंदे के फूल का बस इस तरह करें इस्तेमाल