कौशांबी में147 दिव्यांगजनाें को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरित किए

कौशांबी (एजेंसी/वार्ता) उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले के श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में शनिवार को जिलाधिकारी सुजीत कुमार के अध्यक्षता में दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 147 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए।

जिलाधिकारी कुमार ने कहा कि दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाना है। दिव्यांगजन इस काबिल हो जाए कि अपने पैरों पर खड़े होकर स्वयं का अपने परिवार के साथ जनपद का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाई गई है।

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना एवं मुद्रा योजना के तहत दिव्यांगजन ऋण लेकर अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जानकारी प्राप्त कर अपने आसपास के लोगों को भी ऐसी योजनाओं के लिए जागरूक बनाएं ।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा भी दिव्यांग जनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव और जिला दिव्यांग जनकल्याण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय मौजूद रहे।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सिरसा में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *