Dipika Kakar की तबियत हो गई थी खराब, एक्ट्रेस बोलीं- एक रात मैं उठकर रोने लगी

टीवी कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पेरेंटहुड की जर्नी को काफी एंजॉय कर रहे हैं. बेटे रूहान के साथ वो समय बिता रहे हैं. यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपडेट्स देते रहते हैं. हाल ही में दीपिका कक्कड़ बीमार पड़ गई थी. अब शोएब इब्राहिम ने व्लॉग शेयर किया है, इसमें दीपिका अपना हेल्थ अपडेट देती नजर आ रही हैं.

कैसी है दीपिका की तबियत?

दीपिका ने व्लॉग में बताया कि मुझे बहुत ज्यादा खांसी थी. इस बार तो हालत खराब हो गई थी. गले में भी बहुत दिक्कत हो गई थी. एक रात उठकर मैं रोने लगी तो फिर शोएब बोले डॉक्टर के पास चलो. फिर हम डॉक्टर के पास गए. उन्होंने दवाई दी. अब बेहतर है.

रूहान के लिए शोएब-दीपिका ने की शॉपिंग

आगे दीपिका ने कहा- फिर शोएब को भी वायरल हुआ था. फिर अम्मी को भी हुआ. ऋजा, रेहान और मेरी मम्मी को भी हो चुका है. अब सभी ठीक हैं. इसके बाद वीडियो में दिखाया गया कि दीपिका और शोएब बाहर शॉपिंग के लिए गए. उन्होंने बेटे रूहान के लिए काफी सारी शॉपिंग की. इस दौरान उनका बेटा रूहान भी साथ था. दीपिका ने बेटे के लिए काफी सारे कपड़े लिए.

बता दें कि दीपिका और शोएब इन दिनों पूरा वक्त बेटे रूहान के लिए दे रहे हैं. इसी के साथ उनके घर पर भी रेनोवेशन का काम चल रहा है. उन्होंने दो फ्लैट्स को तोड़कर एक बड़ा 5BHK फ्लैट बनवाया है. उनके घर का आधा काम हो गया है और आधा काम बाकी है. शोएब और दीपिका ने अपने घर के रेनोवेशन की झलक भी फैंस को दिखाई थी. साथ ही होम टूर भी दिया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढे –

सिर दर्द होने पर क्या आप भी तुरंत खा लेते हैं दवा, ऐसा करना हो सकता है ‘खतरनाक’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *