दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने रुहान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कपल 21 जून 2023 को पैरेंट्स बने, तभी से दोनों काफी खुशी के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शोएब और दीपिका बेटे के साथ शॉपिंग करने से लेकर त्योहार सेलिब्रेट करने तक सारी अपडेट शेयर करते रहते हैं. चलिए देखते हैं बेटे रुहान के साथ कपल के स्पेशल मोमेंट्स…

दीपिका कक्कड़ और शोएब ने शेयर की थी अपने बेबी की पहली फोटो

शोएब इब्राहिम ने पहली बार रूहान के साथ ईद मनाने से लेकर दीपिका कक्कड़ ने अपने बच्चे के साथ अपना पहला जन्मदिन मनाने तक की सारी अपडेट फैंस के साथ शेयर की. एक्ट्रेस दीपिका फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ी रहती हैं. दीपिका ने जब शोएब का बर्थडे मनाया तो उनको तभी अचानक से दर्द शुरु हो गया था और रात में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.

अपने बच्चे को जन्म देने के बाद शोएब ने वाइफ दीपिका के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की थी. इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया- 21-06-2023 के साथ हमारे बेबी का सफर शुरु होता है.

छोटू के साथ सेलिब्रेट की ईद

दीपिका कक्कड़ ने जून में अपने बेटे को जन्म देने के बाद पूरे परिवार के साथ हॉस्पिटल में ही ईद मनाई. इस खास पल की शोएब ने फोटोज शेयर की थीं. उस दौरान शोएब ने अपने व्लॉग्स में कहा था कि ‘छोटू’ उर्फ ​​रुहान सबसे अच्छी ईदी है जो दीपिका उन्हें दे सकती हैं. वह कहते हैं, “दीपिका ने इस साल मुझे हमारे छोटू के रूप में सबसे बड़ी ईदी दी, अब मैं उन्हें क्या दूंगा”.

जब रूहान के साथ दीपिका घर आने पर हुईं इमोशनल

दीपिका कक्कड़ ने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया था, इस वजह से वह कुछ समय के लिए हॉस्पिटल में एनआईसीयू की निगरानी में थीं. इसके बाद जब दीपिका हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई तो वह घर आने के बाद व्लॉग में इमोशमल होती नजर आईं, एक्ट्रेस ने शेयर किया कि मैं बहुख खुश हूं… मैं अपने बेटे के साथ घर आ गई बहुत सुकून है. मेरे चेहरे पर अलग ही चमक है, भले ही मैनें और शोएब ने आराम नहीं किया लेकिन हमारे चेहरे पर सुकून है.

दीपिका कक्कड़ ने अपने प्यारे लाड़ले के साथ शेयर की तस्वीर

हाल ही में एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उनके बेटे रुहान और पति शोएब के साथ वह शॉपिंग कर रही हैं. इस खास पल को देखकर फैंस काफी खुश भी हुए. अभी हाल ही में रुहान अपने पापा की गोदी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं दीपिका ने अपनी इंस्टा पर इस फोटो को पोस्ट किया था. इस तस्वीर पर कपल के फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फिलहाल ये कपल अपने नन्हे प्रिंस संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहा है साथ ही बेटे संग बिताए खूबसूरत पलों की झलक भी फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढे –

जानिए,अगर आपको भी होता है माइग्रेन का दर्द तो इन चीजों को डाइट से निकालकर फेंक दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *