मजेदार जोक्स: क्या तुमने भागते हुए क़ातिल को

इंस्पेक्टर – “क्या तुमने भागते हुए क़ातिल को पकड़ लिया?”
संता – “नहीं सर, पर उसकी उँगलियों के निशान ले आया हूँ !”
इंस्पेक्टर – “चलो ठीक है … कहां हैं निशान ?”
संता– “सर, मेरे गालों पर !”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ज्योतिषी मुन्ना का हाथ देखकर-
बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
.
संता- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं,
ये बताओ कि pass कब होऊंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बूढ़ी औरत ऐ टी एम के पास पप्पू से बोली :
बेटा मेरा बैलन्स चेक करना !
.
संता ने उसे धक्का दे दिया, बूढ़ी औरत गिर गई !
.
संता : आपका बैलन्स खराब है !😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *