IPL में नहीं मिला मौका, लेकिन पापा को विश करने में अर्जुन सबसे आगे

24 अप्रैल 2025 को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 52 साल के हो गए। इस खास मौके पर उन्हें देश-दुनिया से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। लेकिन इस दिन की सबसे खास बधाई आई उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की ओर से। भला ऐसा कैसे हो सकता है कि पापा का जन्मदिन हो और बेटा उन्हें विश ना करे!

🧡 अर्जुन तेंदुलकर ने पापा को कहे सिर्फ “दो शब्द”
अर्जुन तेंदुलकर फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। सचिन के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अप्रैल को टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता को विश करते हुए सिर्फ दो शब्द लिखे –
“Happy Birthday”

🍽️ दावत की भी हुई झलक
पिता को बधाई देने के बाद अर्जुन ने एक खास दावत भी उड़ाई। अपनी इंस्टा स्टोरी में अर्जुन ने उस खाने की झलक भी दी जिसमें पुलाव और एक नॉनवेज डिश नजर आई। हालांकि ये साफ नहीं है कि ये दावत सचिन के जन्मदिन की थी या किसी और खास मौके की, लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि माहौल सेलिब्रेशन वाला ही था।

🏏 अर्जुन का IPL 2025 सफर – अब तक बिना मैच खेले
मुंबई इंडियंस इस सीजन में अब तक आधे से ज्यादा मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब तक अर्जुन ने आईपीएल करियर में सिर्फ 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए और 13 रन बनाए हैं। मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मुंबई अभी अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के मूड में नहीं है।

यह भी पढ़ें:

बच्चों में डायबिटीज: क्यों बढ़ रही है यह बीमारी और कैसे करें बचाव