धोनी का संन्यास टला? कोच बनर्जी बोले – अगले साल भी खेल सकते हैं माही

जैसे-जैसे IPL 2025 आगे बढ़ रहा है, महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चर्चाएं भी तेज़ होती जा रही हैं। सवाल वही पुराना है – क्या ये धोनी का आखिरी सीजन होगा? CSK के इस महान कप्तान ने टीम को अब तक 5 बार चैंपियन बनाया है और अपनी शानदार कप्तानी से फ्रेंचाइज़ी को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है। भले ही इस सीजन में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा हो, लेकिन धोनी की मौजूदगी हमेशा फैंस के लिए उम्मीद और जोश लेकर आती है। इस बीच, धोनी के बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी ने उनके भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।

IPL 2026 में भी खेल सकते हैं धोनी – कोच बनर्जी

बनर्जी ने कहा कि धोनी सिर्फ इस सीजन के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य की टीम तैयार करने के मकसद से भी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, “धोनी के दिमाग में क्या चल रहा है, ये वही बेहतर जानते हैं। लेकिन हम सब यही चाहते हैं कि वो जितना हो सके खेलते रहें। अगर CSK चाहती तो आईपीएल 2025 से पहले ही धोनी से नाता तोड़ सकती थी या फिर धोनी खुद मेगा ऑक्शन में जा सकते थे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसका साफ मतलब है कि धोनी अभी भी टीम के भविष्य को लेकर गंभीर हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो अगले साल भी मैदान पर नजर आएं।”

धोनी का हर फैसला टीम के लिए – गावस्कर

इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी धोनी की सोच को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा, “धोनी कभी खुद के लिए नहीं खेलते। उनका हर फैसला सिर्फ CSK के हित को ध्यान में रखकर होता है। इस सीजन में उनका खेलना भी टीम के लिए ही है। भविष्य में वो जो भी तय करेंगे, वो टीम के फायदے के हिसाब से ही होगा।”

यह भी पढ़ें:

सिर्फ सर्दियों में नहीं, गर्मियों में भी पिएं गर्म पानी – सेहत को मिलेगा जबरदस्त फायदा