आईपीएल 2025 में भले ही एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा हो, लेकिन कप्तान धोनी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धोनी का एक इंटरव्यू साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने बारे में फैलाए गए दो बड़े झूठों का खुलासा किया।
धोनी ने बताया दो बड़े झूठ
इंटरव्यू में एंकर ने जब धोनी से पूछा कि क्या वो लस्सी वॉशिंग मशीन में बनवाते हैं, तो इस सवाल पर धोनी हंस पड़े और तुरंत जवाब दिया – “नहीं, मैं लस्सी पीता ही नहीं!” इस जवाब के साथ उन्होंने साफ कर दिया कि ये महज एक अफवाह है।
इसके अलावा, धोनी से पूछा गया कि क्या वो दिन में पांच लीटर दूध पीते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “नहीं, मैं दिन में सिर्फ एक लीटर दूध ही पीता हूं और वो भी दो या तीन बार में बाँटकर।”
आईपीएल 2025 में सीएसके का बुरा दौर
अब बात करें आईपीएल 2025 की तो चेन्नई सुपरकिंग्स का हाल इस सीजन बेहद खराब रहा है। टीम अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से 6 हार चुकी है। पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ गंवाने के बाद चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
हालांकि, टीम के पास अब भी 6 मुकाबले बचे हैं। अगर चेन्नई सुपरकिंग्स ये सभी मैच जीतने में सफल हो जाती है, तो वो अंक तालिका में तीसरे या चौथे स्थान पर आ सकती है। मगर मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये करिश्मा होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
चेन्नई सुपरकिंग्स अब अपना अगला मैच 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। अब हर मैच उसके लिए करो या मरो की स्थिति बन चुका है।
यह भी पढ़ें:
दिलजीत दोसांझ ने चमकाया ‘चमकीला’ का नाम, रवि किशन और कानी कुसरुति को भी बड़ी जीत