धनखड़ ने कोहिमा में हॉर्नबिल महोत्सव का किया उद्घाटन

कोहिमा (एजेंसी/वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को नागालैंड राज्य की राजधानी कोहिमा के निकट नागा हेरिटेज गांव, किसामा में हॉर्नबिल महोत्सव के 23वें संस्करण का उद्घाटन किया। उपराष्ट्रपति ने नागालैंड के राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री नीफियू रियो के साथ ‘त्योहारों के त्योहार’ की शुरुआत की घोषणा करने के लिए उद्घाटन का घंटा बजाया।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार नागालैंड के दौरे पर पहुंचे श्री धनखड़ को उद्घाटन समारोह में सिफी (पारंपरिक नागा टोपी) और अमुला कक्सा (नागा शॉल) से सम्मानित किया गया सभा को संबोधित करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि भारत संस्कृति की भूमि है और भारतीयों को अपनी आदिवासी संस्कृति पर गर्व है।

नागाओं की अनूठी संस्कृति और गौरवशाली इतिहास की प्रशंसा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, “मैं आदिवासी संस्कृति को सलाम करता हूं। मैं आदिवासी ऊर्जा को सलाम करता हूंउन्होंने राज्य के प्राकृतिक सौन्दर्य को मनमोहक बताते हुए रेखांकित किया कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिनका पूरा दोहन करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि यह राज्य महिला सशक्तिकरण में रास्ता दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने आज से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण कर ली है और अगले वर्ष अप्रैल में राज्य में जी-20 की बैठक होने पर दुनिया नगा आतिथ्य का अनुभव कर सकेगी। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने त्योहार के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट भी जारी किया।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: शिल्पग्राम में भारत की अनूठी आर्ट एंड क्राफ्ट से रूबरू होंगे विभिन्न देशों के शेरपा

Leave a Reply