थाईलैंड जाने से पहले एयरपोर्ट पर हिरासत, फिर जेल और अब जमानत – बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया विवादों में

‘मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भूमिका निभाकर सुर्खियों में आईं अभिनेत्री नुसरत फारिया अब गलत वजहों से चर्चा में हैं।

हाल ही में उन्हें ढाका एयरपोर्ट पर उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह थाईलैंड जाने की कोशिश कर रही थीं। रविवार को हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन पुलिस ने उन्हें रोका और बाद में गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी का कनेक्शन शेख हसीना के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन से
नुसरत फारिया की गिरफ्तारी का संबंध जुलाई 2024 में हुए एक राजनीतिक आंदोलन से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि उस आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी और फारिया का नाम हत्या की कोशिश के एक मामले में सामने आया।

हालांकि, उनके वकील ने अदालत में यह साफ किया कि जिस दिन यह घटना हुई, उस वक्त नुसरत देश में मौजूद ही नहीं थीं।

एक दिन बाद ही मिल गई जमानत
गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही यानी मंगलवार को ढाका की चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने नुसरत फारिया को जमानत दे दी। इससे पहले सोमवार को उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया था।

सुनवाई के दौरान वकील ने अदालत में सबूत पेश किए — पासपोर्ट, वीज़ा और ट्रैवल डॉक्युमेंट्स — जिनसे यह साबित किया गया कि नुसरत घटना के समय विदेश में अपने प्रोजेक्ट पर थीं।

अब क्या आगे होगा?
हालांकि नुसरत फारिया को फिलहाल अंतरिम राहत मिल चुकी है, लेकिन यह मामला अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। राजनीतिक जुड़ाव और फिल्मी पहचान के चलते अब इस केस पर बांग्लादेश ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मीडिया की भी नजर है।

यह भी पढ़ें:

धनिया: स्वाद ही नहीं, सेहत का भी रखवाला