मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को दो के स्थान पर चार दिन लागू किये जाने की मांग

अजमेर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष पशुपालक परिवार के युवा को निशुल्क कामधेनू गाय अथवा भैंस उपलब्ध कराने के अलावा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को दो के स्थान पर चार दिन लागू किये जाने की मांग की है।

चौधरी ने जयपुर शासन सचिवालय में आयोजित राज्य प्रतिनिधियों की बैठक में गहलोत से मांग और सुझाव में उक्त बात कही। साथ ही युवा पशुपालक का नाम मनरेगा में जोडने .पशु बीमा हेतु जिलेवार सीलिंग समाप्त करने . पशु मेले आयोजित करने .बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशनों पर सरस पार्लर चालू करने जैसे सुझाव भी दिये। उन्होंने बताया कि गहलोत ने पशुपालकों के हित में सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय का भरोसा दिलाया।

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने पशुओं में सैक्स सोर्टेड सीमन उपलब्ध हेतु टेण्डर जारी होने की बात बताई। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से 70 से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद रहे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: गुजरात के राज्यपाल ने भंग की 14 वीं विधानसभा, पटेल बने रहेंगे कार्यकारी सीएम

Leave a Reply