आम आदमी पार्टी के विक्रमजीत सिंह साहनी ने शुक्रवार को राज्यसभा में 80 के दशक में पंजाब आतंकवाद के दौर के जेलों में बंद आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की।
श्री साहनी ने सदन में ‘शून्य काल में सभापति के अनुमति से उठाए गये मामले’ के दौरान कहा कि आतंकवाद के दौर में विभिन्न मामलों में पकड़े गए लोगों को 30 वर्ष से अधिक समय जेल में हो गया है। यह लोग गंभीर मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। आप नेता ने विभिन्न आतंकवादियों का नाम लेते हुए कहा कि इन्हें मानवीय आधार पर रिहा कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय को इस संबंध में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करना चाहिए और उनकी जेलों में रहने की अवधि और व्यवहार के आधार पर समीक्षा की जानी चाहिए। सरकार के इस कदम से पंजाब में सद्भाव बढ़ाने में मदद मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी के सकल दीप राजभर ने युवाओं में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। आई यू एम एल के अब्दुल वहाब ने नवोदय विद्यालय के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को सीजीएचएस और पेंशन की सुविधा देने की मांग की।
बीजू जनता दल के सुजीत कुमार ने मनरेगा में कार्य के दिवस की अवधि बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाना चाहिए।
– एजेंसी