कैनोसलालम प्रतियोगिता के प्रशिक्षण के लिए आया दिल्ली का खिलाड़ी डूबा

खरगोन (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में राष्ट्रीय कैनोसलालम प्रतियोगिता के प्रशिक्षण के लिए आया दिल्ली का खिलाड़ी आज डूब गया। कसरावद के थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह सहस्त्रधारा में दिल्ली निवासी 17 वर्षीय कनिष्क तैरने के दौरान डूब गया। आज रात्रि तक गोताखोर उसके बारे में पता नहीं लगा पाए थे। उन्होंने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि उन्होंने कनिष्क को डूबते हुए देखा है।

कैनोसलालम के मप्र के कोच कुलदीप ने बताया कि 17 से 19 दिसंबर तक सहस्त्रधारा ट्रैक में दसवीं जूनियर कैनोसलालम प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित था। इसी प्रतियोगिता के लिए विभिन्न प्रदेशों की टीमें प्रैक्टिस कर रही थी।

उन्होंने बताया कि आज जब मध्यप्रदेश की टीम प्रैक्टिस कर रही थी तब दिल्ली की टीम के साथ कनिष्क भी अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वह मूत्र विसर्जन का कहकर निकला और नीचे धाराओं में बिना लाइफ जैकेट के तैरने लगा और अचानक डूब गया।

उन्होंने बताया कि घटना के चलते प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है। कुलदीप ने बताया कि वह मध्यप्रदेश की टीम के कोच हैं लेकिन अन्य प्रदेशों के कोच नहीं आने के चलते वही अपने दो अन्य साथी कोच के साथ सभी को प्रशिक्षण दे रहे थे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: अयोध्या एयरपोर्ट का 62 फीसदी काम पूरा,अगले साल उड़ान का लक्ष्य

Leave a Reply