Delhi MCD Election 2022: ‘आप’ ने 134 सीटें जीतकर हासिल किया पूर्ण बहुमत, बीजेपी विपक्ष में

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बुधवार अपराह्न तक हुयी मतों की गिनती में बहुमत का आंकड़ा पर कर लिया है। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव में ‘आप’ ने 126 और भाजपा ने 97 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस को सात और अन्य को तीन सीटें मिली हैं। नतीजे आज अपराह्न तीन बजे तक आ जाएंगे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर ट्वीट किया,“ एमसीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नकारात्मक पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने ईमानदार और कर्मठ अरविंद केजरीवाल जी को जिताया है। हमारे लिए यह सिर्फ जीत नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: उप्र में परिवहन निगम की बसों में यात्री टिकट हेतु डिजीटल पेमेन्ट की सुविधा शुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *