डिटर्जेंट पाउडर बेचकर मिली थी पॉपुलैरिटी, दीप्ति नवल इस आरोप की वजह से डिप्रेशन में आ गई थीं

दीप्ति नवल का नाम बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार रहा है. दीप्ति ने अपनी पहचान हमेशा एक नॉन-ग्लैमरस, ऑर्ट फिल्मों की हीरोइन के रूप में स्थापित की है. फिल्मों में नाम कमाने वालीं दीप्ति के पिता उन्हें एक पेंटर बनाना चाहते थे, लेकिन दीप्ति की रूचि थिएटर में थी.

‘चश्मे बद्दूर’ दीप्ति के करियर की बेहतरीन फिल्म थी, जिसमें वो एक सेल्स गर्ल के रोल में नजर आई थीं, जो कि डिटर्जेंट पाउडर बेचती थी. 80 के दशक में दीप्ति ने ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ तरह के कई किरदार निभाए. दीप्ति नवल की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था, जब वे डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.

विवादों में घिरीं दीप्ति
दीप्ति के जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दरअसल, दीप्ति का नाम एक सेक्स रैकेट के साथ जुड़ गया था. दीप्ति पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा था. एक बार जब एक्ट्रेस चश्मे बद्दूर के लिए इंटरव्यू दे रही थीं, तब सोसाइटी के कुछ लोग उनके घर आ गए और दीप्ति से कहा कि वे जल्द से जल्द ये सब बंद कर दें. अगले दिन अखबार में खबर आई कि दीप्ति सेक्स रैकेट चलाती हैं, जिसे पढ़कर एक्ट्रेस के होश उड़ गए. ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि दीप्ति आए दिन अपने घर पर पार्टियां रखती थीं, जिसमें कई पत्रकार भी शामिल होते थे.

हो गईं डिप्रेशन का शिकार
हालांकि बाद में दीप्ति नवल ने मीडिया के सामने सभी आरोपों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया. एक्ट्रेस ने अपना घर भी छोड़ दिया. 30 साल एक ही जगह रहने के बाद उन्होंने अपना घर छोड़ा. दीप्ति ने बताया कि इस आरोप और काम न मिलने की वजह से वे डिप्रेशन में भी आ गई थीं. बात करें पर्सनल लाइफ की तो दीप्ति ने 1985 में फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी की थी.

1991 में कपल ने दिशा नाम की एक बेटी को गोद लिया था. 17 साल साथ रहने के बाद दोनों की ये शादी टूट गई. इसके बाद दीप्ति की सगाई प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के बेटे विनोद पंडित से हुई. हालांकि कुछ समय बाद कैंसर के चलते विनोद पंडित का निधन हो गया. फिलहाल एक्ट्रेस सिंगल हैं और मरीजों के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट चला रही हैं.

यह भी पढे –

घी की सही मात्रा खाने के स्वाद के साथ ही सेहत भी बना सकती है,जानिए खाने में कितनी मात्रा में घी लेना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *