Shah Rukh Khan की फिल्मों को Deepika Padukone बना देती हैं ब्लॉकबस्टर! एक्ट्रेस ने खुद को बताया लकी चार्म

शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और आगे भी धमाल मचाने वाली है. ये शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई दूसरी फिल्म है. दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही हैं. पहली पठान और अब जवान. दोनों ही फिल्मों में एक खासियत है. वो है दीपिका पादुकोण. पठान में दीपिका लीड रोल में नजर आईं थीं तो जवान में उनका सपेशल अपीयरेंस है. जवान में भी दीपिका के किरदार को बहुत पसंद किया गया है. शाहरुख खान की हर फिल्म में दीपिका पादुकोण कैसे ना कैसे नजर आती हैं. ऐसा हर बार क्यों होता है इसे लेकर अब दीपिका पादुकोण ने खुलासा कर दिया है.

दीपिका ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते पर बात की है. खास बात ये है कि दीपिका ने शाहरुख के साथ फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया था. उसके बाद से दोनों साथ में कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

एक-दूसरे के लकी चार्म हैं
द वीक मैंगजीन को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की. दीपिका ने कहा कि उन्हें लगता है कि हम एक-दूसरे के लकी चार्म हैं लेकिन उनका कनेक्शन इससे गहरा है. दीपिका ने आगे कहा- हम एक-दूसरे के लकी चार्म हैं लेकिन सच कहूं तो हम लक से आगे हैं. हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं.

दीपिका ने इसके बारे में कहा- हमारा रिश्ता भरोसे और रिस्पेक्ट की नींव पर बना हुआ है. मैं उन कुछ लोगों में से हूं जिनके साथ वह ओपन हैं. हम एक-दूसरे पर बहुत भरोस और रिस्पेक्ट करते हैं और मुझे लगता है कि लक इसके ऊपर चैरी की तरह है.

बता दें शाहरुख और दीपिका साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और कई फिल्मों में दीपिका ने कैमियो किया है. इस जोड़ी की शुरुआत ओम शांति ओम से हुई थी.उसके बाद दोनों हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस और पठान में काम किया है. वहीं दीपिका ने जीरो, बिल्लू और अब जवान में कैमियो किया है.’

यह भी पढे –

क्या आप भी पीते हैं खौलती हुई चाय और कॉफी? जानिए शरीर में हो सकती हैं ये दिक्कतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *