टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. हाल में रिपोर्ट्स आई हैं कि, दलजीत इसी साल मार्च में यूके में रहने वाले निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. बिग बॉस 16 फेम कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी डरी हुई हैं.
‘कुलवधु’ और ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं दलजीत कौर ने निखिल के साथ अपने रोमांस को लेकर खुलकर बात की है. बॉलीवुड टाइम्स के के साथ इंटरव्यू में दलजीत ने बताया कि, निखिल को वह प्यार से निक बुलाती हैं. सितंबर के महीने में उनकी पहली मुलाकात हुई थी.
सितंबर में दलजीत और निखिल की पहली ही मुलाकात हुई थी. तब दलजीत के 9 साल के बेटे जयडन ने निखिल को पापा कहा था तो एक्ट्रेस हैरान रह गई थीं.
बेटे की इस हरकत पर दलजीत कहती हैं, ”जयडन अपनी उम्र के हिसाब से काफी मैच्योर हैं. मैंने पहले भी डेट किया है, और वह मुझसे पूछता रहता था कि, क्या मैं शादी के लिए लड़का ढूंढ़ रही हूं. मेरा बेटा हमेशा एक पिता के लिए तरसता रहा है, लेकिन मुझे डर था, मैं चाहती थी कि उसके लिए एक अच्छा पिता और खुद एक अच्छा पति मिले क्योंकि ये पूरी लाइफ का मामला है. हालांकि, जब वह कुछ महीने पहले हम निक से पहली बार मिले थे, तो बेटे ने खुद ही उन्हें पापा कहा था, तब मैं डर गई कि निक क्या सोचेगा, हमने शादी का फैसला नहीं किया था. निक ने बिना पलक झपकाए उसके साथ खेलना शुरू कर दिया.
निखिल की 13 साल की बेटी अरियाना हैं जिनके साथ दलजीत की भी शानदार बॉन्डिंग है. दलजीत अरियाना की तारीफ करते हुए कहती हैं कि, मेरे पास बेटी नहीं थी तो मुझे अरियाना जैसी खूबसूरत लड़की होने पर गर्व है.
बता दें कि, दलजीत कौर ने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़े बढ़ते हए और बात तलाक तक पहुंच गई. दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा और मारपीट के भी आरोप लगाए थे. कपल ने कोर्ट के बाहर ही समझौता करके साल 2015 में तलाक ले लिया था. दलजीत, शालीन भनोट से तलाक के करीब 7-8 साल बाद दूसरी शादी का फैसला कर रही हैं.
यह भी पढे –
जानिए कैसे कद्दू का जूस पेट की समस्या से लेकर स्किन का भी रखता है ख्याल