मजेदार जोक्स: डैड मम्मी नहीं है घर पे

रवि:
डैड मम्मी नहीं है घर पे,
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके…

लड़की:
तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
सरदार- स्टेशन जाने का कितना लोगे??

रिक्शावाला- 50

सरदार- 20 ले लो..

रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??

.

सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की तेजी से स्कूटी पे जा रही थी

जैसे ही रेड लाइट क्रास की,

पुलिसवाला – मैडम गाड़ी साइड लगाओ

लड़की – पहली बार है माफ़ कर दो ना

पुलिसवाला – आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या ?

लड़की –
.
.
.
.
लाइट तो दिखी थी
लेकिन तू कहीं नहीं दिखा जाने कहाँ छिपा था😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अध्यापक: अच्छा बच्चो यह बताओ की आप सब बड़े होकर क्या बनना चाहते हो ? रवि सबसे पहले तुम बताओ.
रवि: मैडम, मै तो बड़ा होकर DOCTOR ही बनूँगा, फिर मेरे पास एक महल जैसा घर होगा, लम्बी वाली महंगी गाडी होगी, ढेर सारे नौकर चाकर होंगे और कही बाहर घूमने भी जाऊंगा तो हवाई जहाज मे जाऊंगा और सबसे अच्छे 5 स्टार होटल मे ही रुकुंगा.
अध्यापक: अरे रवि … इतना कुछ बताने को नहीं कहा था, सिर्फ एक लाइन मे जवाब माँगा था.
अध्यापक: अच्छा रेनू तुम बताओ तुम क्या बनोगी.
रेनू: मैडम … “रवि की पत्नी”.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोटू – यार कल से पेट में दर्द है

डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?

मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ

डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो

मोटू – ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा…

डॉक्टर बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *