गैस और पेट फूलने जैसी अपच की समस्याओं को खत्म करता है खीरा, जानिए कैसे

शादी हो या घर पर कोई भी फंक्शन सलाद में खीरा ना हो ऐसा हो ही नही सकता है. खीरे को कोई समय देखकर नही खाता हैं. लेकिन आपको बता दें कि खीरे को भी समयानुसार ही खाया जाए तो ही यह सेहत के लिए फायदा करता है. अगर आप इसे गलत टाइम खा रहे हैं तो इसे शरीर को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.

गैस और पेट फूलने जैसी अपच की समस्याओं को खत्म करता है खीरा

आपको बता दें कि खीरे के अंदर जो बीज होते है वह कब्ज को रोकने में मदद करते है. खीरे में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है जो आपके पेट को स्वस्थ बनाकर रखता है. खीरा खाने की सलाह हमेशा दिन में यानि दोपहर के वक्त दी जाती है. गर्मियों में खीरा खाने के कई फायदे हैं. खीरा को विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स का पावरहाउस कहा जाता है. आप सलाद, सैंडविच या रायते में खीरा खा सकते हैं.

खाने का सही समय जान लीजिए

खीरे को रात में खाने से आपको नुकसान हो सकता है. इसके अलावा सुबह के समय या दिन में खीरे को आप सलाद के रुप में या रायते में डालकर खा सकते हैं. अगर आप सुबह नहीं खा रहे तो लंच में खीरा जरूर खाएं. अगर आप रात में खीरा का सेवन करते हैं तो ये सिर्फ जीरा के जितना ही फायदा पहुंचाता है.

यह भी पढे –

Ayesha Jhulka शादी के 19 साल बाद भी आज तक क्यों मां नहीं बनीं , पर्दे से भी हैं गायब!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *