तिरुपति (एजेंसी/वार्ता): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव के नारायण ने मांग की है कि दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान पार्षद (एमएलसी) कविता की चल रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच का सीधा प्रसारण किया जाना चाहिए।
भाकपा नेता ने रविवार को यहां एक प्रेस बयान में कहा कि केंद्र और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह साबित करने के लिए जांच का सीधा प्रसारण करना चाहिए कि विपक्षी दलों पर आयकर विभाग (आईटी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कथित रूप से राजनीति से प्रेरित नहीं था।
उन्होंने कहा कि कथित दिल्ली शराब घोटाले में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) नेता पर जांच के लाइव कवरेज के साथ, मोदी सरकार कार्यालय के दुरुपयोग के सभी आरोपों से खुद को बरी कर सकती है। लोगों को जांच में वास्तविक घटनाओं को जानना चाहिए वरना बाद में सीबीआई और सुश्री कविता दोनों अपना-अपना पक्ष बतायेंगी। नारायण ने कहा कि जब उच्चतम न्यायालय की सुनवाई लाइव हो रही है तो सीबीआई जांच की क्यों नहीं?
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा का पूर्व CM पर तंज, कहा-काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है