फसल की सिंचाई की वीडियो को लेकर दो पक्षाें में विवाद, चाचा की गोली से भतीजे की मौत

हरदोई (एजेंसी/वार्ता) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार रात पेयजल आपूर्ति करने वाली टंकी से फसल की सिंचाई का वीडियो बनाने को लेकर हुए आपस में पड़ोसियों के विवाद में चाचा की बंदूक से चली गोली से भतीजे की मौत हो गयी।

जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी पुलिस के मुताबिक हरदोई जिले में पेयजल आपूर्ति करने वाली टंकी से फसल की सिंचाई करने का वीडियो बनाने को लेकर पड़ोसिसों से विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों में आपस में गली गलौज और विवाद होने लगा।

जिस पर आरोपी के भतीजों ने अपने चाचा और पडोसी के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए चाचा ने अपने घर की छत पर चढ़कर दुनाली बन्दुक से गोली चलानी शुरू कर दिए। जिसमें एक भतीजे की गोली लगने से मौत हो गई।

जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है पुलिस के मुताबिक अतरौली थाने के भरावन कस्बे में थाने में तैनात चौकीदार रघुनाथ रहते है। वह अपने खेत में बोई गई आलू की फसल में पेयजल आपूर्ति करने वाली टंकी से पानी लगाने गए थे।

टंकी के पड़ोस में पूर्व ऑपरेटर मंगला पांडेय यह देख कर अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाने लगे। जिसका रघुनाथ ने विरोध किया तो उनके बीच विवाद होने लगा। देखते ही देखते मारपीट और पथराव होने लगा। इस दौरान मंगला के भतीजे रजत पांडेय (26), शानू पांडेय (28) और विशाल पांडेय (24) भी मौके पर आ गए और दोनों पक्षों में बीच बचाव करने लगे।

इस बीच मंगला पांडेय अपने घर की छत पर चढ़ गया और अपनी दो नाली बंदूक से फायरिंग करने लगा। एक के बाद एक उसने सात फायर किए। इसमें उसके भतीजे रजत पांडेय की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि शानू और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोली चलने की सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस के पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने मंगला का घर घेर लिया और मोटरसाइकिल में पुलिस के सामने ही आग लगा दी और कार में तोड़फोड़ की। जिसके बाद कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हंगामे को शांत कराया और आरोपी को हिरासत में लिया है।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: राज ठाकरे ने राज्यपाल सहित अन्य दलों के नेताओं पर निशाना साधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *