बाल श्रम एवं बाल दुव्र्यापार की प्रभावी रोकथाम के लिए ‘उच्चाधिकार प्राप्त समिति’ का गठन

जयपुर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में बाल श्रम एवं बाल दुव्र्यापार पर प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा अहम निर्णय लिए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार को ऎसे मामलों पर गहन अध्ययन कर समाधान देने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन और संरचना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार बाल अधिकारिता मंत्री को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

श्रम एवं नियोजन मंत्री एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री सह-अध्यक्ष तथा राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग, प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, शासन सचिव श्रम एवं नियोजन विभाग, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा बाल अधिकारिता विभाग, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ए.एच.टी.) राजस्थान पुलिस समिति के सदस्य होंगे।

समिति का प्रशासनिक विभाग बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान होगा। समिति में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत विषय विशेषज्ञ सदस्यों में अखिलेश काकाणी (नया सवेरा, जयपुर), राजेंद्र परिहार (लवकुश, जोधपुर), बी.एम. भारद्वाज (अपनाघर, भरतपुर) एवं भोजराज सिंह (आसरा विकास संस्थान, उदयपुर) शामिल हैं। आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, बाल अधिकारिता विभाग समिति में सदस्य सचिव के रूप में होंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: स्टेडियम निर्माण के लिए राज्यांश के रूप में एक करोड़ 85 लाख रूपए की मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *