सड़क हादसे में मध्यप्रदेश में तैनात सिपाही की मौत, छह से अधिक बाराती घायल

चित्रकूट (एजेंसी/वार्ता) उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में तेज रफ्तार बोलेरो और पुलिस की गाड़ी की आमने सामने टक्कर में एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य छह से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रैपुरा में भर्ती कराया गया ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने आज बताया कि रैपुरा थाना के भरखवारा मोड़ के पास बारातियों को लेकर मऊ की ओर जा रही बोलेरो गाडी और पुलिस कर्मियों की गाड़ी से भिडंत होने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और अन्य छह से जयादा लोगों की मौत हो गयी।

मध्यप्रदेश चित्रकूट थाने के एसडीओपी अपने पुलिसकर्मियों के साथ कर्वी शहर की तरफ आ रहे थे तभी यह भीषण दुर्घटना घटी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो के परखच्चे उड़ गये स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाडी से बाहर निकाला गया।

इस हादसे में मध्यप्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही की मौके पर मौत हो गई। पुलिस काे दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है वही मृतक सिपाही के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सोनभद्र के सभी ब्लाक में स्थापित होगा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई

Leave a Reply