प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव की हत्या की साजिश, मुकदमा दर्ज

श्रीगंगानगर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान में प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव और बीकानेर में जिला युवक कांग्रेस के प्रभारी हरप्रीतसिंह ढिल्लों की हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है। हनुमानगढ़ जिले में सदर थाना अंतर्गत पक्का सहारण गांव के नजदीक चक 7-जेडीडब्ल्यू गुरुनानकनगर निवासी हरप्रीतसिंह ढिल्लों द्वारा उच्च स्तर पर की गई

शिकायत पर पुलिस ने लगभग डेढ़ महीने तक गहन छानबीन करने के पश्चात हत्या की साजिश रचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हरप्रीतसिंह ढिल्लों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गांव झंडावाली के दर्शनसिंह, अंग्रेजसिंह और हरनेशसिंह उर्फ मैशी मजहबी सिख के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

श्री ढिल्लों ने आरोप लगाया है कि दर्शनसिंह और अंग्रेजसिंह उनसे व्यक्तिगत द्वेषता रखते हैं। इस कारण इन दोनों ने मैशी के मार्फत उसे जान से मारने के लिए सुपारी दी। कत्ल की सुपारी चक ज्वालासिंहवाला के कत्तरसिंह नामक व्यक्ति को यह लोग देने गए थे। श्री ढिल्लो के मुताबिक कत्तरसिंह ने यह जानकारी उनके किसी जानकार को दे दी।

उसने कत्तरसिंह को चक ज्वालासिंह वाला में अपने एक रिश्तेदार के यहां बुलाया और उससे सारी जानकारी ली। उसी समय वहां बैठे साजन नामक व्यक्ति के मोबाइल फोन से मैशी को कॉल की गई। फोन कॉल को स्पीकर पर लेकर मैशी से बात की गई तो उसने कहा कि आप हरप्रीत का काम कर दो।

हम पैसे आढतिये के पास रख देते हैं। जब उसका काम हो जाए तो आप पैसे उठा लेना। हरप्रीतसिंह के अनुसार उसे इन लोगों से जान माल का खतरा है। फोन कॉल्स की सारी रिकॉर्डिंग उसके पास है। श्री ढिल्लो ने बताया कि उन्होंने लगभग डेढ़ महीना पहले मुख्यमंत्री कार्यालय,पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध)को रिपोर्ट देकर इस सारे मामले से अवगत करवाया।

उच्च अधिकारियों के आदेश पर डेढ़ महीने से हनुमानगढ़ सदर पुलिस द्वारा इस सारे घटनाक्रम की गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने अब उक्त लोगों के खिलाफ धारा 302/115 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच हनुमानगढ़ के डीएसपी रमेश माचरा को दी।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: झारखंड में रांची के कांके स्थित उपरकोनकी के मरवा गांव में 20.5 एकड़ में बना मनरेगा पार्क

Leave a Reply