नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर पार्टी नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की जांच करने का आग्रह किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने श्री शाह को लिखे पत्र में कहा है कि श्री गांधी को जेड प्लस सुरक्षा हासिल है और जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची तो उनकी सुरक्षा में चूक हुई है और कई अनजान लोग उनके नजदीक पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा नियमों को तोड़ा जा रहा था तो दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी। हरियाणा में भी श्री गांधी की सुरक्षा में चूक हुई है और इस मामले में पार्टी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। श्री वेणुगोपाल ने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा में चूक होना गंभीर मामला है। भारत जोड़ो यात्रा अगले दौर में अब पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्यों में पहुंच रही है इसलिए सुरक्षा चूक की पड़ताल होनी चाहिए ताकि आगे ऐसी चूक ना हो।
एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: एनजीओ में काम करने वाली महिलाओं पर प्रतिबंध हटाये तालिबान: अलकबरोव