नयी दिल्ली, 09 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप जंगली जानवरों के निर्दोष नागरिकों पर लगातार हो रहे जानलेवा हमलों और बंदरों तथा सूअरो द्वारा किसानों की फसलें नष्ट किए जाने की समस्या से निपटने में असमर्थ उत्तराखंड सरकार के विरुद्ध सत्याग्रह करेंगे।
कांग्रेस नेता के अनुसार उत्तराखंड में गुलदार, भालू आदि जंगली जानवर लोगों पर हमले कर रहे हैं और इन हमलों में कई लोग मारे जा रहे हैं। जानवर फसलों को नष्ट कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। उन्होंने बताया कि वह 16 दिसंबर को उत्तराखंड के कोटद्वार में वीर चंद्रसिंह गढ़वाली की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर सांकेतिक सत्याग्रह करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से समय-समय पर बाघ, गुलदार और भालू की लोगों पर हमलों की खबर आती है और अब तक बच्चों तथा महिलाओं को गुलदार निवाला बना चुके हैं और जंगली सूअरों के कारण पहाड़ के काश्तकारों के लिए खेती करना कठिन हो गया है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: इस वजह से भड़क गया हैं विश्व जैन संगठन, रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने का बड़ा एलान