मजेदार जोक्स: रिंकी दर्द की शिकायत लेकर

रिंकी दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची।

डॉक्टर ने पूछा- आपको कहां दर्द है

रिंकी ने कहा- सब जगह दर्द है। प्लीज मेरी मदद कीजिए।

डॉक्टर ने पूछा- सब जगह। क्या मतलब ? जरा साफ-साफ बताइए।

रिंकी ने अपनी तर्जनी से घुटने को छुआ और चिल्लाई- ओह, यहां दर्द है।

फिर उसने उंगली से ही अपने गाल को छुआ और बताया- आउच, यहां भी दर्द है।

फिर उसने अपने कान को छुआ और चीखी- यहां भी दुखता है। प्लीज मेरा इलाज कीजिए।

डॉक्टर ने कुछ देर तक ध्यानपूर्वक उसका परीक्षण किया, फिर कहा- आपकी उंगली टूट गई है !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भीगी-भागी लड़की की तस्वीर देख टिंकू अपनी मां से बोला….

टिंकू- इससे मेरी शादी करा दो…

मां-पर ये तो दूर गांव की है

टिंकू-सात समंदर पार की है…क्या…

मां- हां

टिंकू-रहने दो, फिर…सिगनल वाली ही सही है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की बड़ा मेकअप करके ऑफिस आई,

सारे ऑफिस के लोग उसे ही देख रहे थे,

लड़की-मैं कैसी दिख रही हूं?

बॉस-क्या बात है आज तो बहुत सुन्दर लग रही हो?

लड़की-ज्यादा मक्खन लगाने की जरुरत नहीं है

बाहर जाके ब्यूटी पार्लर वाले का बिल भर आओ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ये कैसी फोटो खींची है तुमने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *