दीपावली से पहले तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में 101.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दर बुधवार से लागू हो गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,731 रुपये से बढ़कर 1,833 रुपये हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 1,684 रुपये से बढ़कर 1,785.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। कोलकाता में यह 1,839.50 रुपये से बढ़कर 1,943 रुपये और चेन्नई में यह 1,898 रुपये की बजाय 1999.50 रुपये में मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने के भीतर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। एक अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये का इजाफा किया गया था। अब ठीक एक महीने बाद एक नवंबर को फिर से इसमें बढ़ोतरी की गई है।
– एजेंसी