नारियल तेल असली है या नकली इस तरह घर बैठे ही करें पहचान

नारियल के तेल को त्वचा और बालों के लिए काफी उपयोगी माना जाता है. यही वजह है कि डॉक्टर भी नारियल का तेल शरीर पर लगाने की सलाह देते हैं. इस तेल की उपयोगिता ठंड में और बढ़ जाती है. दरअसल, ठंड में त्वचा रुखी होने लगती है और इससे खुजली की समस्या होने लगती है.

एक्सपर्ट बताते हैं कि नारियल के तेल में एंटी ऑक्सिडेंट, एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी जैसे गुण होते हैं. इससे शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं, लेकिन इसकी अधिक डिमांड और यूज की वजह से मिलावटखोर इसका फायदा उठाने लगे हैं. वे नकली नारियल तेल बनाकर मार्केट में उतारते हैं और मोटा मुनाफा कमाते हैं.

यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनके जरिये आप घर बैठे और आसानी से जान सकते हैं कि नारियल तेल असली है या नकली.

एक पैन लें और उसे मध्यम आंच पर डालें. इसके बाद उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल डालकर गर्म करें. अगर कम तापमान पर झाग आता है और जलने की बदबू आए तो वह नकली तेल है.

एक बोतल में थोड़ा सा नारियल का तेल लें. अब इसे एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. अगर ठोस नारियल तेल के ऊपर मिलावट एक परत के रूप में तैरती दिखे तो समझ लें कि यह नकली तेल है.

नारियल का थोड़ा सा तेल हाथ पर लें और उसे पहले सूंघें. इसके बाद अपने मुंह में थोड़ा सा नारियल का तेल डालें. अगर महक और स्वाद अच्छा है तो वह असली है, नहीं तो नकली है.

अगर नारियल का तेल नकली या मिलावटी होगा तो वह आपको थोड़ा पीला-पीला सा नजर आएगा.\

यह भी पढे –

गुड़ खाने में ही नहीं बल्कि चेहरे पर ग्लो के लिए भी है चमत्कारी

Leave a Reply