वैभव सूर्यवंशी—एक ऐसा नाम जो अब केवल अंडर-19 क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा। 14 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेल चुके वैभव ने IPL में भी धमाकेदार एंट्री कर ली है। अब नजरें सिर्फ एक मुकाम पर हैं—टीम इंडिया की नीली जर्सी।
🏏 कोच बोले – बस एक साल और, फिर दिखेगा इंडिया के लिए खेलते हुए
वैभव के कोच मनीष ओझा ने TV9 हिंदी से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर वैभव ऐसे ही खेलता रहा, तो अगले एक साल में वो टीम इंडिया की T20 टीम का हिस्सा बन सकता है। कोच का ये विश्वास उनके शिष्य के प्रति अटूट भरोसे को दर्शाता है।
“वो जिस आत्मविश्वास से खेल रहा है, जिस अंदाज़ में IPL में धमाका किया है, वो आने वाले समय में भारत के लिए मैच जीताएगा,” – मनीष ओझा
💬 संजू सैमसन भी हुए फैन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी कोच की बात से सहमत नजर आए। उनका कहना है –
“वैभव न सिर्फ मैदान पर छक्के मार रहा है, बल्कि मैदान के बाहर भी मैच्योरिटी दिखा रहा है। वो पूरी तरह तैयार है।”
🔥 IPL में मौका मिला, और उसने भरपूर इस्तेमाल किया
IPL 2025 में वैभव को राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेलने का मौका मिला, और उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर बता दिया कि वो किसी से कम नहीं। इससे पहले कोच मनीष ओझा ने दावा किया था कि वैभव को 2-3 मैच जरूर मिलेंगे, और वो भविष्यवाणी सही भी साबित हुई।
अब सवाल है – क्या अगला कदम टीम इंडिया की जर्सी पहनना होगा?
यह भी पढ़ें: