CISF के ऑफिसर ने Akshay Kumar के बेटे आरव भाटिया को एयरपोर्ट पर रोका

एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं और वे सोशल मीडिया पर भी नहीं दिखते हैं. वहीं गुरुवार को स्टार किड को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. लेकिन एंट्री गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आरव भाटिया ब्लू कलर की टी-शर्ट और डेनिम में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. इस दौरान जैस ही स्टार किड ने एंट्री गेट की और बढ़ने की कोशिश की तो सीआईएसएफ के एक ऑफिसर ने रोक लिया और रूल्स के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स चेक कराने के लिए कहा. आरव ने जब अपने सभी डॉक्यूमेंट्स चेक कराए तभी उन्हें अंदर जाने दिया गया.

बता दें कि आरव भाटिया फिलहाल यूके में पढ़ाई कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया था कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पे करती हैं. ट्वीक इंडिया के एक वीडियो में, एक्ट्रेस कहती नजर आई थीं, “मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मैं उनकी शिक्षा के लिए पे कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि वे कहें कि मेरी मां ने हमारी एजुकेशन के लिए पे किया है ना कि मुझे सिर्फ आलू के पराठे खिलाए हैं.

मैंने इस साल मास्टर कोर्स करने के लिए काफी पैसे बचाये हैं. इसलिए मैं अपनी बेटी के कॉलेज फंड का इस्तेमाल खुद के लिए कर रही हूं. अक्षय कुमार ने हाल ही में शेयर किया था कि उनके बेटे का फिल्मों में इंटरेस्ट कम है और वह या तो आगे पढ़ना चाहता है या फैशन डिजाइनिंग करना चाहते हैं.

यह भी पढे –

चाय भी घटा सकती है वजन, लेकिन दूध की जगह पिएं ये चाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *