मजेदार जोक्स: चिंटू पब्लिक टाय्लेट में बैठा था

चिंटू पब्लिक टाय्लेट में बैठा था कि
अचानक साथ वाले टाय्लेट से आवाज़ आई:
“क्या हाल है ??”
चिंटू`: घबरा कर: “ठीक हू..”
फिर आवाज़ आई: “क्या कर रहे हो??”

चिंटू: “भाई जो सब यहाँ करते हैं..”
फिर आवाज़ आई:” मैं आ जाऊं ??”
चिंटू: परेशन हो गया और जल्दी से बोला:
“नही नही मैं अकेला ही ठीक हू..”
फिर आवाज़ आई:

“अच्छा यार मैं तुम्हें बाद में कॉल करता हू..
अभी कोई उल्लू का पठा साथ वाले टाय्लेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी- आप शादी के बाद से बदल गए हो, मुझ में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते। 🙄
चिंटू- मैंने तुम्हे पहले ही बता दिया था कि मुझे शादीशुदा महिलाओं में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैंने कल जो पाठ पढ़ाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *