मजेदार जोक्स: चिंटू पिंटू एक ढाबे पे खाना खाने

चिंटू पिंटू एक ढाबे पे खाना खाने गए।

वहां एक नेपाली खाना बना रहा था।

चिंटू – तुम अमेरिकन हो क्या?

नेपाली – नही मैं नेपाली हूं।

चिंटू – नही तुम अमेरिकन हो।

नेपाली – नही मैं नेपाली हूं।

चिंटू – नहीं तुम अमेरिकन हो।

नेपाली – अच्छा बाबा,

अमेरिकन हूं।

चिंटू – पर लगते तो नेपाली हो..।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू ने हजामत की दुकान खोली, 🪒🪒

एक दिन चिंटू शेविंग कराने वहां गया।

पिंटू – मुछे रखनी है।

चिंटू – हां

पिंटू (मूछें काट कर) – ले अब जहां रखनी है वहा रख ले।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
चिंटू बस में खड़ा था.. 🚌🚌

ब्रेक लगी तो एक लड़की पे जा गिरा।

लड़की – बत्तमीज क्या कर रहे हो।

चिंटू – मैं तो इंजीनियरिंग कर रहा हूं। और आप?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: संता रोज अपने गणित के टीचर के घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *