मजेदार जोक्स: चिंटू, उसने कपड़े धोए और

टीचर- चिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है ?
चिंटू – सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति कि शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादी-शुदा होने का पता चलता है।
टीचर अभी तक बेहोश है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक बार टिल्लू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर- कौन सा ग्रुप है आपका?
संता- जी नादान परिंदे।
डॉक्टर – ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं, ‘व्हाटसएप के कीड़े’!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
चिंटू- आम, केला, अमरूद
टीचर – शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
चिंटू- एक दर्जन केले।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
लड़की – मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं।
लड़का- लव यू जानू, क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो,
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में कैसे आ सकती हूं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गोलू अपनी बाइक से ऑफिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *