मैडम डंडा लेके क्लास में आईं।
मैडम- चिंकी तुम कल स्कूल क्यों नहीं आई थी?
चिंकी- मैडम मैं सपने में जापान पहुंच गई थी।
मैडम- पप्पू तूम कहां थे कल ?
पप्पू- मैडम, मैं चिंकी को एयरपोर्ट छोड़ने गया था !!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से पूछा गया- भगवान कहां हैं ?
एक बच्चे ने हाथ उठाया,
बोला- मुझे पता है।
टीचर ने कहा- अच्छा बताओ।
बच्चे ने बताया- हमारे बाथरूम में।
एक पल के लिए टीचर चुप!
फिर संभलते हुए बोली- तुम्हें कैसे पता ?
बच्चा बोला- रोज सुबह जब पापा उठते हैं,
बाथरूम का दरवाजा पीटते हुए कहते हैं- हे भगवान, तुम अब तक अन्दर ही हो !!!😜😂😂😂😛🤣