मजेदार जोक्स: चिंकी स्कूटी लेके सब्जी मंडी गयी

चिंकी स्कूटी लेके सब्जी मंडी गयी

चिंकी : मुझे सारे सड़े सड़े अमरुद दे दो

ठेलेवाला :सारे सड़े हुए ?

चिंकी : हां सारे खराब अमरुद दे दो

ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद एक पॉलीथिन में भर दिये

चिंकी :अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो,

और साफ़ अमरुद में से 1 किलो दे दो

कौन कहता है लड़कियों में दिमाग नहीं होता।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थी।

उसकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई।

एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थी – बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?

एक लड़के ने बताया-मैडम जी कुछ खा लिया करो।

बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सुनिये आप आज ही के दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *