मजेदार जोक्स: चिंकी और रिक्शावाले की

चिंकी और रिक्शावाले की मजेदार बातें…
चिंकी- रिक्शावाले भैया स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे…?
रिक्शावाला- मैडम सिर्फ बीस रुपये…!
चिंकी (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये…?
रिक्शावाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से…!
चिंकी (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन…!
रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मंदिर में पिंकू- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो…?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए…?
पिंकू- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो?
बंता- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी।
पिंकू- वो कैसे?
बंता- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए।
पिंकू- इसमें क्या नाक कटवा दी?
बंता- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई। अब में किस-किस को समझाऊं।
पिंकू अब बंता को समझाने में लगा है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: छोटू दर्जी का काम करता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *