मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने ईडी के सहायक निदेशक के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

रांची (एजेंसी/वार्ता) झारखंड के रांची में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) के सहायक निदेशक देवव्रत झा के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराया है। यह लिखित शिकायत ईडी की विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में कराया गया है। कोर्ट को दिए गए आवेदन में ईडी के सहायक निदेशक के खिलाफ तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया गया है।

आवेदन में कहा गया है कि ईडी जिस मामले को आधार बना कर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस किया है, वह मामला बरहड़वा थाना कांड संख्या 85/20 है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा को खत्म कर दिया था। लेकिन ईडी ने तथ्य छुपाकर पीसी दाखिल की है। पंकज मिश्रा की शिकायत को अदालत ने आज स्वीकार कर लिया है।

इस मामले में पंकज मिश्रा के अलावा मंत्री आलमगीर आलम को निर्दोष पाया गया था और न्यायालय ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया था। लेकिन ईडी के सहायक निदेशक ने ईडी कोर्ट से यह जानकारी छुपाई है। पंकज मिश्रा 85/20 में अभियुक्त नहीं हैं। इसी कारण से पंकज मिश्रा ने केस दर्ज किया है।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आजम के खिलाफ एक और मामला दर्ज

Leave a Reply