संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की बुधवार को पुण्यतिथि है। इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहेब अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। राष्ट्र और समाज के कमजोर वर्ग की उन्नति के लिए बाबा साहेब ने जो अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित किया, उसे हम सदैव देदीप्यमान रखेंगे।
– एजेंसी