मुख्य निवार्चन अधिकारी ने किया मतदाता केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जयपुर 28 नवंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने आज यहां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के एसजे पब्लिक स्कूल जवाहर नगर दिल्ली बाईपास स्थित मतदाता केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर अनुपस्थित पाए जाने पर 3 बीएलओ को राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम-1958 के तहत 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी किया गया।

श्री गुप्ता ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में कार्यक्रम की प्रगति के बारे में जायजा लिया गया है। उन्होंने सुपरवाइजर बीएलओ एवं एईआरओ को 17 प्लस की आयु वालों का अग्रिम पंजीकरण एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, दिव्यांग, पीडब्ल्यूडी वोटर, ट्रांसजेंडर मतदाताओं का अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं आधार संग्रहण कार्य किए जाने के लिए निर्देशित किया।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: देवीलाल ने दिये थे 85 विधायक, अब केवल एक, अभय शेष को खोजें:रणजीत

Leave a Reply