छलका प्रत्युषा बनर्जील के पिता का दर्द तुनिषा शर्मा की मौत पर, कहा – ये सुसाइड नहीं मर्डर है

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद टीवी इंडस्ट्री मे काफी गम का माहौल है. महज 20 साल की उम्र में खुदकुशी कर चुकीं एक्ट्रेस के मौत की गुत्थी को पुलिस सुलझाने का काम कर रही है.

बालिका वधु की लीड किरदार आनंदी यानी प्रत्युषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने मीडिया बातचीत के दौरान तुनिषा शर्मा की खुदकुशी पर गहरा दुख जताया है. अपने बयान में शकंर बनर्जी ने कहा, “आज तक मैं अपनी बेटी की मौत के लिए न्याय तलाश रहा हूं, मेरी बेटी की मौत को लोगों ने सुसाइड का नाम दे दिया जबकि वो मर्डर था.”

तुनिषा शर्मा की मौत की खबर सुनकर शंकर बनर्जी कहते हैं, “तुनिषा महज 20 साल की थी ठीक प्रत्युषा की तरह उसने भी तो आखिर इसी उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था. प्रत्युषा को फसाया गया था जब उसने उस ट्रैप से बाहर आने की कोशिश की तो उसका मर्डर कर दिया गया. ठीक वैसे ही जैसे कुछ दिन पहले तुनिषा शर्मा के साथ हुआ.

शंकर बनर्जी ने कहा, “आजकल इंडस्ट्री में किसी भी मौत को सुसाइड का नाम दे दिया जा रहा हैं. जैसे सुशांत सिंह राजपूत के केस में हुआ.” उन्होंने कहा कि अगर कोई सुसाइड करेगा तो वह कोई नोट या ऐसी चीज छोड़ कर जायगा, ताकि उसके जाने के बाद उसकी फैमिली या अपनों को न्याय की तलाश में इधर-उधर भटकना न पड़े.

तुनिषा के मौत से आहत है प्रत्युषा बनर्जी का परिवार

दिवंगत टीवी एक्ट्रेस के पिता ने कहा, “मैं और प्रत्युषा की मां बहुत ही दुखी हुए तुनिशा शर्मा की मौत की खबर सुनकर. जैसे हमारे पुराने जख्म ताजा हो गए हों. तुनिशा की मां का क्या हाल होगा हमसे बेहतर कोई नही समझ सकता.

यह भी पढे –

कुछ भी खाते ही गैस होने लगती है, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *