Charu Asopa, ननद सुष्मिता सेन और राजीव के साथ पार्टी एंजॉय करती नजर आई

चारु असोपा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है . कुछ समय पहले चारु असोपा और राजीव सेन ने अलग होने के बाद एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. खैर, दोनों को भी लगता है कि अब सुलह हो गई है. हाल ही में, चारु असोपा सेन परिवार के साथ नजर आईं.

दरअसल, राजीव सेन के कजिन की वेडिंग पार्टी में चारु असोपा अपनी बेटी जियाना सेन (Ziana Sen) के साथ पहुंचीं. इस दौरान चारु ने अलग हुए पति राजीव सेन और बाकी सेन परिवार के साथ पोज देती हुई नजर आईं. राजीव सेन ने कुछ तस्वीरें भी इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. पहली फोटो में चारु को अपनी सासू मां के बगल में पोज देते हुए देखा जा सकता है.

फोटो में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, दोनों बेटियां अलीषा और रेनी सेन, माता-पिता, जियाना भाई राजीव सेन और चारु असोपा नजर आ रही हैं. बाकी तस्वीरों में चारु को बेटी और राजीव के साथ पोज दे रही हैं.

जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने उन्हें सुलह करने की नसीहत दी. लोगों ने कहा कि, चारु और राजीव को अपनी बेटी जियाना सेन के लिए एक साथ हो जाना चाहिए. एक यूजर ने कहा, “एक साथ आ जाओ वरना इस छोटी सी बच्ची (जियाना) की जिंदगी बर्बाद हो जाएगा.” एक अन्य ने कहा, “प्लीज आप लोग अलग मत होना.” इस तरह लोग उनके एक होने की गुजारिश कर रहे हैं.
बता दें कि, चारु असोपा अपनी बेटी जियाना सेन के साथ अलग रह रही हैं. उनका ऑफिशियली तलाक हुआ है या नहीं, अभी दोनों में से किसी ने भी इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन चारु और राजीव ने बेटी के लिए सुलह कर लिया है.

यह भी पढे –

अगर आपको भी होती है बार-बार पेट फूलने की समस्या,तो अपनाये ये टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *