आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसी बल्लेबाज़ी की, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जबरदस्त रनों की बरसात करते हुए उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया। मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बौछार कर उन्होंने तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले।
बल्ले से निकला तूफान
वैभव सूर्यवंशी ने कुल 38 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 17 गेंदों में पूरा किया और फिर अगले 18 गेंदों में शतक भी ठोक डाला। सबसे खास बात यह रही कि अर्धशतक से शतक तक का सफर उन्होंने महज़ 10 मिनट में तय कर लिया।
सिर्फ बाउंड्री से पूरा किया शतक
9वें ओवर की समाप्ति तक वैभव 28 गेंदों पर 64 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने एक भी रन दौड़कर नहीं लिया—सिर्फ चौकों और छक्कों से स्कोर बढ़ाया। 10वें ओवर में करीम जाट की गेंदबाज़ी में 3 छक्के और 3 चौके मिलाकर उन्होंने 30 रन जोड़े। ओवर के बाद उनका स्कोर 34 गेंदों में 94 रन हो चुका था। फिर अगले ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर शतक पूरा कर लिया।
पावर प्ले में CSK को पीछे छोड़ा
वैभव सूर्यवंशी की पावर प्ले में धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स को भी पीछे छोड़ दिया। इस सीज़न में CSK ने पावर प्ले में कुल 5 छक्के लगाए हैं, जबकि वैभव अकेले 6 छक्के ठोककर आगे निकल गए। धोनी की टीम का प्रदर्शन इस बार फीका रहा है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
यह भी पढ़ें:
65 की उम्र में भी एक्शन का दम: संजय दत्त ने किया 40 फीट ऊंचाई से खतरनाक स्टंट