केंद्रीय एजेंड़ी तूफान की आशंका वाले राज्यों की मदद के लिए तैयार: कैबिनेट सचिव राजीव गाबा

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की आशंका से प्रभावित होने वाले राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशाें को आश्वस्त किया है कि जरूरत पड़ने पर सभी केन्द्रीय एजेन्सी उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। गाबा ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सभी राज्यों , केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय एजेन्सियों को स्थिति को देखते हुए एहतियाती और बचाव के कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी का उद्देश्य यह होना चाहिए कि तूफान के कारण जान माल का कम से कम नुकसान हो। यदि बिजली तथा संचार ढांचे को कोई नुकसान पहुंचता है तो सेवाओं की जल्द से जल्द बहाली के प्रयास किये जाने चाहिए।

बैठक में मौसम विभाग के महानिदेशक ने मौसम से संंबंधित जानकारी विस्तार से दी । राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों से कैबिनेट सचिव को अवगत कराया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने तमिलनाडु के लिए पांच तथा पुड्डचेरि के लिए तीन टीमें उपलब्ध करायी हैं तथा आन्ध्र प्रदेश में जरूरत पड़ने पर टीमों को तैयार रखने को कहा गया है।

इसके अलावा नौसेना, तटरक्षक बल और सेना से भी जरूरत पड़ने पर बचाव अभियान के लिए तैयार रहने को कहा गया है। बैठक में आन्ध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के मुख्य सचिवों और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डूचेरि के वरिष्ठ अधिकारियों तथा सभी केन्द्रीय एजेन्सियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मोदी सरकार के खिलाफ ‘किसान कांग्रेस’ का शुक्रवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन

Leave a Reply