सेंसर बोर्ड ने शाहरुख खान की Jawan में लगाए 7 मेजर कट

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से फैंस में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले सेंसर ने जवान पर कैंची चला दी है. सेंसर ने फिल्म में मेजर 7 कट लगाए हैं. साथ ही फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया है. शाहरुख खान की इस फिल्म को अब हर कोई देख सकता है. हालांकि किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी से बचने के लिए सेंसर से कुछ कट्स भी लगाए हैं.

जवान में हुए ये बदलाव
शाहरुख खान की जवान इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक हैं. शाहरुख ने पठान से लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी की है. शाहरुख की इस साल रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है. जवान में सेंसर ने सात बदलाव किए हैं. आपको इन बदलावों के बारे में बताते हैं:

फिल्म में सुसाइड के कुछ विजुअल को डिलीट करने के लिए कहा गया है.
फिल्म में सिर कटा हुआ शरीर का सीन हटाने के लिए कहा गया है.
‘उंगली करना’ डायलॉग को ‘उसे इस्तेमाल करो’ से रिप्लेस किया गया है. वहीं संप्रदाय शब्द को घर, पैसा…. की बुनियाद पर से रिप्लेस किया गया है.
‘पैदा होके’ डायलॉग को ‘तब तक बेटा वोट डालने’ से रिप्लेस किया गया है.
एक डायलॉग को बदलकर क्योंकि विदेश भाषा है और एक्सपर्ट ट्रेनर को मेरी कंपनी… मेरा खर्चे पे.
एनएसजी बदलकर आईआईएसजी बना दिया गया है.
भारत के राष्ट्रपति की जगह राज्य प्रमुख शब्द का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.

नयनतारा संग करेंगे रोमांस
जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतार लीड रोल में नजर आने वाली हैं. नयनतारा और शाहरुख खान की केमिस्ट्री एक गाने में देख चुके हैं. फिल्म में दोनों रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

जवान की बात करें तो इसमें शाहरुख और नयनतारा के साथ सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढे –

कभी बिकिनी पहनने से एक्ट्रेस Nushratt Bharuccha को था परहेज, सालों बाद यूं हुई कायापलट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *